Pre d.el.ed paper 31.8.20
1. निम्न में अनुपस्तिथ अक्षरों के समूह को ज्ञात कीजिये?
YWZX : USVT :: MKNL : ?
(A) IGHA
(B) IGJH
(C) IGJJ
(D) IGHH
सही उत्तर : B
2. राम की उम्र श्याम से 5 गुना ज्यादा है | अगर उन दोनों की उम्र में 8 वर्ष का अंतर है , तो राम की उम्र क्या है?
(A) 8 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 5 वर्ष
सही उत्तर : B
3. दिए गये चार विकल्पों में से कौन सा दिए सम्मुचय (1, 8, 27) के सर्वाधिक समान है |
(A) (64, 125, 216)
(B) (5,12,32)
(C) (60, 79,86)
(D) (33, 67, 73)
सही उत्तर : A
4. गाजर, खाद्य पदार्थ, सब्जियों की कौनसा चित्र सही निरुपित करता है?
सही उत्तर : A
5. “चक्रवात सम्बधित है “प्रतिचक्रवात” से, उसी प्रकार “बाढ़” संबधित है …………….. से-
(A) तबाही
(B) नाश
(C) नदी
(D) सुखा
सही उत्तर : D
6. कबूतरों, पक्षियों, कुत्तों के संबध को कौनसा चित्र सही से निरुपित कर रहा
सही उत्तर : D
7. अगर ÷ का मतलब ×, × का मतलब – , + का मतलब × और – का मतलब ÷ है तो 2÷8×16-4÷2 = ?
(A) 4
(B) 8
(C) 10
(D) 12
सही उत्तर : B
8. निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये?
4, 7, 11, 18, 29, 47, ……… ,123, 199
(A) 76
(B) 70
(C) 95
(D) 105
सही उत्तर : A
9. ध्रुव : चुम्बक : : बैटरी : ?
(A) उर्जा
(B) बिजली
(C) सेल्स
(D) टर्मिनल्स
सही उत्तर : D
10. निम्न में से असंगत शब्दों के जोड़े को ज्ञात कीजिये-
(A) विस्तृत : चौड़ा
(B) हल्का : भारी
(C) लघु : छोटा
(D) बड़ा : विशाल
सही उत्तर : B
11. 0.003 × 0.02 का मान है-
(A) 0.06
(B) 0.006
(C) 0.006
(D) 0.00060
सही उत्तर : D
12. निम्न में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिये ?
(A)12
(B) 16
(C) 18
(D) 20
सही उत्तर : A
निर्देश: (प्रशन संख्या 13-14) निम्न दिए गये अंको को पढ़कर उत्तर दें?
13. 7 5 9 5 2 3 5 9 4 8 5 9 5 4 5 9 3 5 5 9 5 3 5 9 4 5 2 5 3 5 6 5 9कितनी बार दो लगातार दिए हुए अको के मध्य में 2 का अंतर है?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 8
सही उत्तर : A
14. कितनी बार 5 के बाद 9 आया है? परन्तु इन जोड़ो में 5 से पहले 3 नहीं आना चाहिए?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
सही उत्तर : C
15. श्रेणी का अगला अंक है?
8, 22, 8, 28, 8, ……..
(A) 9
(B) 29
(C) 32
(D) 34
सही उत्तर : D
16. असंगत को ज्ञात कीजिये?
Rajasthan BSTC Answer Key 2020, 31 August Pre DElEd Cut-off Marks
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
सही उत्तर : B
17. यदि 378 सिक्कों में एक रूपये, 50 पैसे तथा 25 पैसों के सिक्के हों, जिनके मूल्य का अनुपात 13:11:7 हो, तो 50 पैसों के सिक्कों की संख्या होगी-
(A) 136
(B) 133
(C) 132
(D) 128
सही उत्तर : C
18. किसी कूट में STYLE को UVZJC लिखा जाता है एवम BLUNT को DNVLR लिखा जाता है | उस कूट में MOULD कैसे लिखा जायेगा?
(A) OQVJB
(B) KMVNT
(C) OQSNF
(D) KMTNF
सही उत्तर : A
19. माइक अपने घर से निकला और 10 मील पश्चिम की तरफ चला| फिर दाहिनी तरफ मुड कर 10 मील चला और फिर बाएं मुड कर 5 मील चल कर फिर से बाएं मुड कर 10 मील चला | अंत में वह बाएँ और मुड़ता है और 15 मील चलता है उसके तात्कालिक स्थान से उसका घर कितनी दुरी पर है?
(A) 0 मील
(B) 50 मील
(C) 30 मील
(D) 15 मील
सही उत्तर : A
20. दिव्या तथा दक्ष की औसत आयु 22 वर्ष है | यदि सुरभि की उम्र को भी जोड़ दिया जाये तो इन सभी की औसत आयु 28 वर्ष हो जाती है| सुरभि की उम्र क्या है?
(A) 37 वर्ष
(B) 38 वर्ष
(C) 39 वर्ष
(D) 40 वर्ष
सही उत्तर : D
21. एक परीक्षा में, राज को मुकेश से ज्यादा अंक मिले, किंतु प्रिया जितने नहीं । प्रिया को गौरव एवं कविता से ज्यादा अंक मिले। गौरव को मुकेश से कम अंक प्राप्त हुए, परंतु उसके अंक इन पांचों में सबसे कम नहीं थे। अंको को अवरोही व्यवस्था कौन है
(A) प्रिया
(B) कविता
(C) राज
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : C
22. एक लड़के का परिचय कराते हुए एक लड़की बोली *यह मेरे पापा के पिताजी की लड़की का लड़का है” लड़की एवं लड़के में क्या संबंध है.
(A) भतीजी चाचा
(B) बहन भाई
(C) चाची भतीजा
(D) साली जीजा
सही उत्तर : B
23. निम्न में से कौन सा दूसरों से संबंधित नहीं है
(A) वीणा
(B) गिटार
(C) बांसुरी
(D) सारंगी
सही उत्तर : C
24. पांच मित्रों में A, B और D की तुलना में भारी है । C, D की तुलना में हल्का है । B, D की तुलना में हल्का है, लेकिन E से भारी है । इनमें सबसे भारी कौन है
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
सही उत्तर : A
25. A, B की बहन है | F, G की पुत्री है | C, B की माता है | D, C का पिता है | E, D की माता है | A का D से संबंध है.
(A) पोती
(B) बेटी
(C) पुत्र वधू
(D) बहिन
सही उत्तर : A
26. निम्न में से असंगत को ज्ञात कीजिए
(A) द्वीप
(B) तट
(C) प्रायद्वीप
(D) नखलिस्तान
सही उत्तर : D
27. निम्न में से असंगत को ज्ञात कीजिए
(A) लौंग
(B) दालचीनी
(C) काली मिर्च
(D) खुबानी
सही उत्तर : D
28. कूट भाषा BAT को 23 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में CAT तो क्या लिखा जाएगा
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 25
सही उत्तर : C
29. एक चिड़ियाघर में हिरन और मोर हैं । उनके सिर की गिनती 80 है, उनके पैरों की संख्या 200 हैं । कितने मोर हैं ?
(A) 20
(B) 30
(C) 50
(D) 60
सही उत्तर : D
30. गुंजन अपने वेतन का 75% खर्च करता है, तथा 1500 प्रतिमाह बचाता है । उसका मासिक वेतन है
(A) 5000 रू.
(B) 5500 रू.
(C) 5900 रू.
(D) 6000 रू.
सही उत्तर : D
31. इस श्रंखला में अगला अंक होगा 2, 5, 9, 19, 37, ?
(A) 75
(B) 78
(C) 80
(D) 73
सही उत्तर : A
32. रिक्त स्थान भरो
SCD, TEF, UGH, ………., WKL
(A) CMN
(B) UJI
(C) VIJ
(D) IJT
सही उत्तर : C
33. यदि 1 अक्टूबर को सोमवार पड़ता है तो उस महीने की 20 तारीख के 3 दिन बाद कौन सा वार पड़ेगा.
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) रविवार
सही उत्तर : B
निर्देश (प्र. 34 से 36 तक) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक प्रस्तावित विधेयक के ऊपर सर्वेक्षण में 2878 लोगों ने भाग लिया। जिनमें 1652 आदमी थे । 1226 लोगों ने विधेयक के खिलाफ मत डाला, जिनमें 796 आदमी थे । 1425 लोगों ने अपना मत विधेयक हित में दिया । 196 महिलाए दुविधा में थी.
34. कितनी महिलाएं प्रस्ताव के हित में नहीं थी
(A) 430
(B) 496
(C) 586
(D) 1226
सही उत्तर : A
35. कितने आदमी दुविधा में थे
(A) 31
(B) 227
(C) 426
(D) 581
सही उत्तर : A
36. अपनी महिलाओं ने विधेयक के हित में मत दिया
(A) 430
(B) 600
(C) 624
(D) 640
सही उत्तर : B
37. दिए गए प्रतिमान का अनुसरण करें और विलुप्त अंक बताएं-
Rajasthan BSTC Answer Key 2020, 31 August Pre DElEd Cut-off Marks
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5
सही उत्तर : B
38. एक पासे को उछालने पर सम संख्या आने की प्रायिकता क्या होगी
(A) 1/4
(B) 1/6
(C) 1/3
(D) 1/2
सही उत्तर : D
39. यदि 4 दर्जन संतरो की लागत ₹160 हो तो 3 संतरो की लागत कितनी होगी
(A) 8 रू.
(B) 9 रू.
(C) 11 रू.
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : D
40. सन 1990 का पंचांग किस सन के समान है।
(A) 1997
(B) 2001
(C) 2000
(D) 1996
सही उत्तर : B
41. “कुत्ता” संबंधित है “कुत्ता घर” से, उसी प्रकार चिड़िया संबंधित है ………. से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए
(A) कलम
(B) कलरव
(C) पेड़
(D) पिंजरे
सही उत्तर : D
42. नीचे दी गई आकृति में वृत बताता है शक्तिशाली पुरुष, वर्ग बताता है ऊंचे पुरुष, त्रिकोण बताता है सैनिक अधिकारी । कौन सा क्षेत्र सैनिक अधिकारी बताता है जो ऊंचे हैं पर शक्तिशाली नहीं है?
Rajasthan BSTC Answer Key 2020 GK Download Pdf
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
सही उत्तर : D
43. निम्नांकित आकृतियों में से कौन शेष से भिन्न है-
सही उत्तर : C
44. दीपक रवि का भाई है। रेखा अतुल की बहन है। रवि रेखा का पुत्र है । तो दीपक का रेखा से क्या संबंध है.
(A) पुत्र
(B) भाई
(C) भतीजा
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : A
45. एक निश्चित कूट भाषा में
i. ‘pit na som’ का अर्थ है ‘ bring me water’
ii. ‘na jo tod’ का अर्थ है ‘water is life’
iii. ‘tub od pit’ का अर्थ है ‘give me toy’
iv. ‘jo lin kat’ का अर्थ है ‘life and death’
उपरोक्त भाषा में is किसको इंगीत करता है
(A) jo
(B) na
(C) tod
(D) lin
सही उत्तर : C
46. 3600 रू. पर 7.5% वार्षिक ब्याज दर से 2 वर्ष 4 माह का साधारण ब्याज होगा
(A) 605 रू.
(B) 610 रू.
(C) 620 रू.
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर : D
47. एक मालगाड़ी 72 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है और वह 250 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 26 सेकंड में पार कर लेती है तो मालगाड़ी की लंबाई कितनी होगी?
(A) 240 मी.
(B) 250 मी.
(C) 270 मी.
(D) 300 मी.
सही उत्तर : C
48. 49 छात्रों की एक कक्षा में नितिन 18 वे स्थान पर है । उसका पीछे से कौनसा स्थान है.
(A) 31
(B) 18
(C) 32
(D) 19
सही उत्तर : C
49. असंगत को ज्ञात कीजिए
(A) धर्म युद्ध
(B) अभियान
(C) खोज यात्रा
(D) समुन्द्र पर्यटन
सही उत्तर : A
50. इनमे से छोटा अंक कौनसा है
(A) 15/16
(B) 16/6
(C) 7/8
(D) 11/12
सही उत्तर : C
51. वैभवशाली कलात्मक नगरी ‘चन्द्रावती पर 11वीं एवं 12वीं शताब्दियों में किस वंश के शासकों का शासन रहा?
(A) गुर्जर – प्रतिहार
(B) आबू के परमार
(C) सांभर के चौहान
(D) गुहिल – सिसोदिया
52. क्षेत्रपाल, राजस्थान की संस्कृति का एक महत्त्वपूर्ण पहलू, पूजा जाता है –
(A) ग्राम देवता के रूप में
(B) ग्राम अधिकारी के रूप में
(C) एक पूर्वज के रूप में
(D) एक संत के रूप में
53. निम्नलिखित में से कौनसा वाद्य-यंत्र, तत् वाद्य नहीं है?
(A) अलगोजा
(B) कामायचा
(C) जंतर
(D) रावण हत्था
54. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला कौनसा है?
(A) धौलपुर
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) सवाई माधोपुर
55. राजस्थान में विद्यालय एवं व्यापक शिक्षा योजना निर्माण, क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिए सर्वोच्च शैक्षिक संगठन है –
(A). आर. एस. सी. ई. आर. टी. उदयपुर
(B) आई. ए. एस. ई.. बीकानेर
(C) डी. आई. ई. टी. (डाइट), जयपुर
(D) आर. आई. ई. अजमेर
56.कोटा के किस शासक के काल को, कोटा स्कूल की चित्रशैली का उत्कृष्ट काल माना जा सकता है –
(A) महाराव शत्रुसाल सिंह
(B) महाराव किशोर सिंह
(C) महाराव शत्रुसाल सिंह
(D) महाराव उम्मेद सिंह
57. जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह ने किन स्थलों पर वेधशालाओं का निर्माण कराया था? (सही समूह का चयन करें)
(A) जयपुर, वाराणसी, उज्जैन, इलाहाबाद, पटना
(B) जयपुर, वाराणसी, उज्जैन, मथुरा, दिल्ली
(C) आमेर, बूंदी. दिल्ली. इलाहाबाद, अहमदाबाद
(D) जयपुर, उज्जैन, मथुरा, झांसी, पटना
58.भारतीय संसद में राजस्थान से कितने सदस्य चुने जाते है?
(A) 20
(B) 25
(C) 40
(D) 35
59. राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र कहाँ था?
(A) जयपुर
(B) जैसलमेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) नसीराबाद
60. बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली राजस्थान की नदियों का सही युग्म निम्न में से कौन सा है?
(A) कालीसिन्ध एवं जवाई
(B) माही एवं पार्वती
(C) लूनी एवं चंबल
(D) कालीसिन्ध और गभीरी
61. फल्कू बाई संबंधित है –
(A) भवाई नृत्य से
(B) चरी नृत्य से
(C) कालबेलिया नृत्य से
(D) तेरहताली नृत्य से
62. कीर्तिस्तम्भ एवं “विजय स्तम्भ’ कहाँ स्थित है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) राजगढ़
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर
63. शहीद भील बालिका कालीबाई निम्न में से किस स्थान से सम्बद्ध थी?
(A) रास्तापाल
(B) सागवाडा
(C) बिछीवाड़ा
(D) गोराखेड़ा
64. राजस्थान में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, 1000 पुरुषों के मुकाबले में, स्त्रियों की संख्या का लिंगानुपात कितना है?
(A) 921
(B) 928
(C) 955
(D) 917
65. भोराट का पठार राजस्थान के किन जिलों में फैला हुआ है?
(A) उदयपुर, राजसमन्द
(B) बाँसवाड़ा, डूंगरपुर
(C) दूंगरपुर, प्रतापगढ़
(D) चित्तौड़गढ़, उदयपुर
66. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों के जोड़े में सबसे कम साक्षरता दर है?
(A) सिरोही और प्रतापगढ
(B) जालौर और बाँसवाड़ा
(C) जालौर और सिरोही
(D) जालौर और प्रतापगढ़
67. घग्गर नदी के किनारे बसा नगर कौन सा है?
(A) हनुमानगढ़
(B) रामगढ़
(C) अजमेर
(D) जयपुर
68. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले की सर्वाधिक साक्षरता दर है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) सीकर
(D) अलवर
69. मांगणियार एवं लंगा लोक कलाकारों को प्रख्यात करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
(A) कोमल कोठारी
(B) देवीलाल सामर
(C) कर्नल जेम्स टॉड
(D) कृपाल सिंह शेखावत
70. किस लोक देवता की पत्नी उनकी मृत्यु के बाद सती हो गई?
(A) मल्लीनाथ
(B) हडबूजी
(C) तेजाजी
(D) देवजी
71. राजस्थान की निम्न में से कौन सी फसल ‘मावत’ से लाभान्धित नहीं होती है?
(A) गेहूँ
(B) चना
(C) सरसों
(D) कपास
72. जला गीत स्त्रियों द्वारा कब गाया जाता है?
(A) कुंआ पूजन के समय
(B) जलझूलनी एकादशी के अवसर पर
(C) वर की बारात का डेरा देखने जाने पर
(D) तीज पूजन के अवसर पर
73. राजस्थान का मण्डावा कस्या पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है, जो प्रसिद्ध है –
(A) सैन्य संग्रहालय के लिए
(B) मंदिर समूह के लिए
(C) राजप्रासादों के लिए
(D) चित्रित हवेलियों एवं भित्तिचित्रों के लिए
74.शेखसादी की गुलिस्ता’ की पाण्डुलिपि को चित्रित करने वाला बलदेव, राजपूताना की किस चित्रशैली से संबधित था?
(A) बूंदी
(B) अलवर
(c) देवगढ़
(D) किशनगढ़
75. भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ के लेखक कौन है?
(A) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
(B) विश्वेश्वर नाथ रेऊ
(C) रामकर्ण आसोपा
(D) मुनि जिनविजय
76. झामरकोटडा खाने प्रसिद्ध है –
(A) सीसा-जस्ता के लिए
(B) रॉक-फॉस्फेट के लिए
(C) कैल्साइट के लिए
(D) यूरेनियम के लिए
77. रणखार’ के लेखक हैं –
(A) नंद भारद्वाज
(B) मालचंद तिवाड़ी
(C) जितेंद्र कुमार सोनी
(D) मधु आचार्य ‘आशावादी’
78. राजपूताना की अतिम रियासत कौन सी थी. जिसने ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कंपनी की अधीनता को स्वीकार किया?
(A) कोटा
(B) उदयपुर
(C) सिरोही
(D) जोधपुर
79.. निम्न में से कौन एक लोक चित्रकला का उदाहरण नहीं है?
(A) फड
(B) बणी – ठणी
(C) पथवारी
(D) सांझी
80. कालीबंगा का प्रथम उत्खननकर्ता कौन था?
(A) एस.आर. राव
(B) ए. घोष
(C) बी.के. थापर
(D) आर.सी. अग्रवाल
81. दर्राह वन्यजीव अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) धौलपुर
(D) जोधपुर
82. निम्नलिखित में से किस नृत्य के साथ ‘झांझ नामक वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
(A) कच्छी घोडी नृत्य
(B) बम नृत्य
(C) तेरहताली नृत्य
(D) गवरी नृत्य
83. प्रसिद्ध अमर सागर जैन मंदिर, राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) पाली
84. ग्राम पंचायत का सचिव होता है –
(A) पटवारी
(B) सरपंच
(C) उप-सरपंच
(D) ग्राम सेवक
85. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के सभापति कौन है?
(A) राजस्थान के राज्यपाल
(B) राजस्थान के मुख्यमंत्री
(C) राजस्थान के पर्यटन मंत्री
(D) उदयपुर के संभागीय आयुक्त
86. राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं से मिलती है?
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3
87. राजस्थान के कौन से दो जिलों में जनसंख्या घनत्व 500 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी. से अधिक है? (जनगणना 2011 के अनुसार)
(A) जयपुर, दौसा
(B) जयपुर, भरतपुर
(C) जयपुर, अलवर
(D) जयपुर, बाँसवाडा
88. महाराणा कुम्भा के शासन काल में दिल्ली सल्तनत में किन राजवंशों का शासन था?
(A) दास – खिलजी वंश
(B) तुगलक – सैयद वंश
(C) सैयद – लोदी वंश
(D) लोदी- मुगल वंश
89. प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ‘सामोद महल’ राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) भरतपुर
(D) टोक
90. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत के लगभग है?
(A) 10.41%
(B) 8%
(C) 15%
(D) 5%
91. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) गंगानगर
92. राज्य में आवास संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु “राजस्थान आवासन मण्डल” की स्थापना कब की गई?
(A) 08 मार्च, 2008
(B) 24 फरवरी, 1970
(C) 31 जुलाई, 1997
(D) 02 अक्टूबर, 1986
93. सूची – को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची -1(लेखक) सूची – II (ग्रंथ)
1. करणीदान a. अजितोदय
II. दौलत विजय b. कान्हड़दे प्रबंध
III. पद्मनाभ c. खुमाण रासो
IV. जगजीवन भट्ट d. सूरज प्रकाश
कूट-
I II III IV
(A) d c b a
(B) b a d c
(C) a b c d
(D) d a b c
94. सिरोही राज्य प्रजामण्डल का संस्थापक था –
(A) कन्हैयालाल गितल
(B) भूपेन्द्र नाथ त्रिवेदी
(C) गोकुल भाई भट्ट
(D) मीठालाल व्यास
95. राजस्थान में मत्रिपरिषद के सदस्यों की अधिकतम संख्या होती है-
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 40
96. भील जनजाति राज्य के किस भाग में मुख्यत निवास करती है?
(A) उत्तरी भाग में
(B) पूर्वी भाग में
(C) दक्षिणी भाग में
(D) पश्चिमी भाग में
97. राजस्थान में व्यापारिक फसलो में नरमा’ किस्म फसल संबंधित है.
(A) गन्ना से
(B) कपास से
(C) तंबाकू से
(D) जोजोबा से
98. राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना कब हुई?
(A) 1919
(B) 1924
(C) 1905
(D) इनमें से कोई नहीं
99. निम्नलिखित में से कौन जोधपुर राज्य का शासक नहीं था?
(A) जसवत सिंह
(B) अजित सिंह
(C) अनूप सिंह
(D) मोटा राजा उदय सिंह
100. किस विधानसभा चुनाव में राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 184 से बढ़ाकर 200 की गई?
(A) चौथा
(B) पाँचवाँ
(C) छठा
(D) सातवा
171. असंगत विकल्प चुनें
(A) अभि + नि + आस = अभिन्यास
(B) अभि + वि + आप्ति = अभिव्याप्ति
(C) सु + स्थु + अ = सौष्ठव
(D) अनु + स + अंग + इक = आनुषंगिक
172. ‘रामायण’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौनसा है?
(A) आयन
(B) अयन
(C) यन
(D) यण
173. निम्न में से कौनसा शब्द ‘निश्शक’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) सुरक्षित
(B) निर्भय
(C) निश्चित
(D) निस्संग
174. ‘बैठ गए सब तरुणया मे, पक्ति में रेखांकित शब्द का शुद्ध रूप होगा
(A) तरूचाया
(B) तरुणाया
(C) तरुच्छाया
(D) तरूणया
175. प्रसिद्ध उपन्यास ‘गोदान’ के लेखक हैं –
(A) शरदचंद्र
(B) प्रेमचंद
(C) अमृता प्रीतम
(D) इनमें से कोई नहीं
176. ‘यदि मन लगाकर काम करोगे, तो सफलता प्राप्त करोगे। वाक्य का प्रकार बताइए –
(A) साधारण वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(D) सभी तीनों
177. निम्नलिखित में से तत्पुरुष समास का उदाहरण है –
(A) आशातीत
(B) यथाशक्ति
(C) प्रतिदिन
(D) आमरण
178. सरस का विलोम शब्द है –
(A) नीरस
(B) निर्जल
(C) निरीह
(D) दुर्गम
179. ‘सोने में सुगध’ मुहावरे का सही अर्थ है –
(A) सुगधयुक्त आभूषण
(B) सुन्दर आभूषण
(C) सुन्दर वस्तु मे और गुण होना
(D) सुगंधित सोना
180. ‘अग्नि का पर्याय नहीं है –
(A) मयूख
(B) पावक
(C) वह्नि
(D) कृशानु
181. कौनसा समस्तपद ‘मध्यमपदलोपी तत्पुरुष का उदाहरण नहीं है?
(A) पनचक्की
(B) वनमानुष
(C) मधुप ‘
(D) घृतान्न
182. किस विकल्प में ‘ईय’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) पाणिनीय
(B) विचारणीय
(C) मानवीय
(D) भवदीय
183. ‘एक अकेला, दो ग्यारह का अर्थ है
(A) एक प्रवृत्ति का नहीं होना।
(B) संगठन में शक्ति होती है।
(C) झगडा दोनों ओर से होता है।
(D) चालाक को चालाक से काम पड़ना।
184. ‘वह हथियार जो हाथ में थामकर चलाया जाता है, वाक्यांश के लिए एक शब्द है
(A) अस्त्र
(B) शस्त्र
(C) दाल
(D) चक्र
185. “अनंग’ शब्द का अर्थ है –
(A) बिना नग का
(B) नासिका-रहित
(C) बिना शरीर का
(D) मिथ्या ज्ञान
186. वाक्यांश के लिए एक शब्द के संदर्भ में असंगत चुनिए –
(A) जिसे क्रय किया गया हो = क्रीत
(B) जिसका हाथ बहुत तेज चलता हो = क्षिप्रहस्त
(C) सुंदर और लम्बे बालों वाली स्त्री = विकेशिनी
(D) जो कृत्रिम वेश धारण कर लेता है = छद्मी
187. निम्न में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए –
(A) किसी और अन्य से परामर्श लीजिए।
(B) कृपया अपना वक्तव्य प्रदान कर अनुगृहीत करें।
(C) हम सबमें मानवीय दुर्बलताएँ है।।
(D) मैं निरन्तर कार्य करने का अभ्यस्त हूँ।
188. ‘वाग्जाल’ का संधि विच्छेद होगा –
(A) वाक् + जाल
(B) वाक + जाल
(C) वाग + जाल
(D) याग + जाल
189. ‘विद्याधन’ शब्द में कौनसा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वंद्व
190. कवि का स्त्रीलिंग शब्द है
(A) कवित्री
(B) कवियत्री
(C) कवयित्री
(D) कवियित्री
191. ‘वाक्यांश के लिए एक शब्द’ के संदर्भ में संगत को चुनिए
(A) जिसकी ईप्सा की गई हो – ईशान
(B) जो छाती के बल चलता हो – उत्क्षिप्त
(C) जिसकी दोनों पक्षों में निष्ठा हो – उभयनिष्ठ
(D) जो अचो कुल में उत्पन्न हुआ हो – कृतार्थ
192. निम्न शब्दो में किसकी वर्तनी शुद्ध है?
(A)अनुग्रहीत
(B) अनुग्रहित
(C) अनुगृहित
(D) अनुगृहीत
193. निम्न में से संधि के संबंध में सही विकल्प का चयन कीजिए –
(A) परिः + कार = परिष्कार
(B) प्रो + ज्वल = प्रोज्ज्वल
(C) कृपा + आचार्य = कृपाचार्य
(D) नि + स्थुर = निष्ठुर
194. किरा विकल्प में ‘इत’ प्रत्यय का प्रयोग तद्धित रूप में हुआ है?
(A) मापित ‘
(B) लिखित
(C) याचित
(D) दुःखित
195. अवधूत का अर्थ है
(A) अनाहुत
(B) मस्त और फक्कड
(C) अवध का रहने वाला
(D) अवधी बोलने वाला
196. निम्नलिखित में कौनसा शब्द ‘निर्' उपसर्ग से नहीं बना?
(A) निर्वचन
(B) निर्वाह
(C) निरत
(D) निर्मूल
197. अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) पीडित
(B) जडमति
(C) योगरूढ
(D) निरोगी
198. द्वन्द्व समास के भेदों के संदर्भ में असंगत चुनें –
(A) गंगा-यमुना = इतरेतर द्वन्द्व.
(B) कृष्णार्जुन = वैकल्पिक द्वन्द्व
(C) इकहत्तर = इतरेतर द्वन्द्व :
(D) बाल-बच्चा = समाहार द्वन्द्व
199 ‘अंधे की लकड़ी मुहावरे का सही अर्थ है
(A) निर्गुणी को कोई अमूल्य वस्तु अनायास प्राप्त होना
(B) जहाँ अव्यवस्था हो ।
(C) एकमात्र सहारा
(D) प्राप्त न होने पर उस वस्तु को बेकार बताना
200. निम्न में से कौनसा शब्द ‘परि उपसर्ग से बना है?
(A) परिधि
(B) पराकाष्ठा
(c) प्रदक्षिणा
(D) परजीवी
(किसी भी उत्तर में संशय हो तो व्हाट्सएप्प 7877440819 करें)
Comments
Post a Comment