05 September 2020 Current Affairs
05 September 2020 Current Affairs
Q.1. भारत और किस देश की नौसेना के बीच INDRA NAVY नौसेना अभ्यास आरम्भ हुआ है ?
Ans. रूस
Q.2. SCO परिषद के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा ?
Ans. भारत
Q.3. COVID-19 स्वैव कलेक्शन यूनिट किसने विकसित की है ?
Ans. टाटा स्टील
Q.4. किस राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में 'कमांड कंट्रोल रूम' स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.5. पंजाब & सिंध बैंक का नया MD&CEO किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. एस कृष्णन
Q.6. राजू कुमार श्रीवास्तव को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?
Ans. क्रोएशिया
Q.7. 'लेट अस ड्रीम' नामक पुस्तक किस के द्वारा लिखी गयी है ?
Ans. पोप फ्रांसिस
Q.8. किस राज्य में मूर्त विरासत की रक्षा, संरक्षण और पुन:स्थापना के लिए विधेयक पारित हुआ है ?
Ans. असम
Q.9. नेशनल ट्राइबल रिसर्च कॉन्क्लेव का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Ans. नई दिल्ली
Q.10. किस राज्य सरकार ने M3M फाउंडेशन के साथ समझौता किया है ?
Ans. हरियाणा
ओम प्रकाश लववंशी संगम 7877440819
Comments
Post a Comment