07 September 2020 Current Affairs
07 September 2020 Current Affairs
Q.1. पंग ल्हबसोल त्यौहार कहाँ मनाया गया है ?
Ans. सिक्किम
Q.2. ब्रिटिश पत्रिका प्रोस्पेक्ट ने भारत के किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को टॉप थिंकर 2020 के रूप में नामित किया है ?
Ans. केरल
Q.3. किस देश के फुटबॉल फेडरेशन ने महिला पुरुष टीम को सामान वेतन देने का नियम पारित किया है ?
Ans. ब्राजील
Q.4. 'विद्या कनुका' योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश
Q.5. सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटो मोबाइल मैनुफैक्चर्स का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. केनिचि आयुकावा
Q.6. किस राज्य सरकार ने ड्ग पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है ?
Ans. ओडिशा
Q.7. ATM कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा किस बैंक ने शुरू की है ?
Ans. RBL बैंक
Q.8. किस कंपनी को IPL के तीन सत्रों के पार्टनर के रूप में चुना गया है ?
Ans. Unacademy
Q.9. SBOTOP ने अपना ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया है ?
Ans. इवेन ब्रावो
Q.10. किस राज्य सरकार ने 'वाटरशेड परियोजना शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. कर्नाटक
Comments
Post a Comment