26 September 2020 Current Affairs
26 September 2020 Current Affairs
1 विश्व फार्मासिस्ट् दिवस कब मनाया गया है ?
Answer. 25 सितम्बर
Q.2. अनूठा ट्राम पुस्तकालय शुरू किया गया है ?
Ans. कोलकाता
Q.3. किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोणी योजना शुरू की है ?
Answer. असम
Q.4. Acer India के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ?
Answer. सोनू सूद
Q.5. परमाणु सक्षम सतह से सतह पृथ्वी-2 मिसाइल का रात्रि परीक्षण किया गया है ?
Answer. ओडिशा
Q.6. किस कार कंपनी ने कार सदस्यता कार्यक्रम लांच किया है ?
Answer. मारुती सुजुकी
Q.7. देश के पहले चिकित्सीय उपकरण पार्क बनाने के लिए आधारशिला रखी है ?
Answer. केरल
Q.8. अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer. 23 September
Q.9. Google ने किस भारतीय तैराक की 8वी जयंती पर डूडल समर्पित किया है ?
Answer. आरती साहा
Q.10. किस शहर में "नो मास्क नो सर्विस" अभियान शुरू किया गया है ?
Answer. जोधपुर
Comments
Post a Comment