27 September 2020 || Current affairs ||
27 September 2020 || Current affairs ||
1) किस राज्य सरकार ने सड़क विक्रेताओं के लिए ब्याज मुक्त ऋण योजना
लॉन्च की = मध्य प्रदेश
2) किस राज्य ने "यू-राईज" नामक एकीकृत पोर्टल लांच किया = उत्तर प्रदेश
3) किस पुरस्कार पुरस्कार से सम्मानित AEC के पूर्व अध्यक्ष शेखर बसु का
निधन हुआ = पदम श्री पुरस्कार
4) CEAT टॉयर निर्माता कंपनी ने किस बॉलीवुड अभिनेता को अपना नया
ब्रांड एंबेसडर बनाया = आमिर खान
5) वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2020 में भारत किस स्थान पर रहा = 89वें स्थान
पर
6) ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) के नए प्रबंध निर्देशक कौन बने = रजत सूद
7) सोमालिया देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने = मोहम्मद हुसैन रोबल
8) संयुक्त अरब अमीरात ने कोविड-19 महामारी के कारण किस देश से हवाई
यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है = भारत, ब्राज़ील, अर्जेंटीना
9) किस कार निर्माता कंपनी ने कार सदस्यता कार्यक्रम लॉन्च किया = मारुति
सुजुकी
10) भारत ने किस देश के साथ आभासी द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित
किया = श्रीलंका
11) किस राज्य ने गैरकृषि संपत्ति रखने वाले लोगों को मैरून रंग की पासबुक जारी करने की घोषणा की = तेलगाना
12) विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया = 26 सितंबर
13) विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस 2020 का विषय क्या रखा गया = Enviro
nmental Health, a Key Public Health Intervention in Disease
Pandemic Prevention.
14) वर्ष 2020 में नोबेल पुरस्कार की पुरस्कार राशि बढ़ाकर कितनी कर दी ग
ई है = 11,00,000 डॉलर
15) एस पी बालासुब्रमण्यम का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे = गायक
16) ग्लोबल क्लाइमेट सम्मिट 2020 की मेजबानी कौन करेगा = यूएन और
यूनाइटेड किंगडम
17) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने कितने नए प्लास्टिक पार्क स्थापित करने
की घोषणा की = दस
18) अनूठा ट्राम पुस्तकालय कहां शुरू किया गया है - कोलकाता
19) किस शहर मे देश की पहले कोस्टगार्ड अकादमी स्थापित की जाएगी = मंगलुरू
20) प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना "सौभाग्य" ने अपने 3 साल किस
तारीख को पूरे किये = 25 सिंतबर
21) फेम इंडिया योजना के चरण-2 के तहत किस राज्य ने 670 इलेक्ट्रिक ब
सों को स्वीकृत किया = महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और चंडीगढ़
22) किस राज्य मे स्थित "स्टेनली जलाशय" मे जल स्तर 100 फीट तक पहुंचा = तमिलनाडु
23) किस ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट ऐप ने टोकन जारी करने की घोषणा की
= गूगल पे
24) किस राज्य सरकार ने COVAXIN के चरण-3 के परीक्षण की अनुमति प्र
दान की = उत्तर प्रदेश
25) भारत ने परमाणु क्षमता से लैस किस नई मिसाइल का सफल परीक्षण कि
या है = पृथ्वी-2
26) किस राज्य ने एमसीडी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए UNIATF पुर
स्कार 2020 जीता - केरल
27) अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार पर पुर्ण उन्मूलन दिवस कब मनाया गया = 26 सितंबर
Comments
Post a Comment