Rajasthan+India Current Affairs(12/Sept/2020)

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

Rajasthan+India Current Affairs(12/Sept/2020)

 राजस्थान दर्शन

1.हाल ही में देश के 5 PSU'S को अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन में शामिल करने की घोषणा की गई है इनमें से कौन सा PSU'S  बाड़मेर में पेट्रोलियम परिशोधन क्षेत्र में कार्यरत है--- HPCL


2.हाल ही में राजस्थान तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा मंत्री कौन है--- सुभाष गर्ग


3.राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के तहत किसानों या कृषक संगठनों को अधिकतम कितना अनुदान दिया जा सकता है--- परियोजना लागत का 50 परसेंट या 10000000 रुपए

4.हाल ही में आयोजित 71 वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव में बीड़ पापड़ वन क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया है यह वन महोत्सव कब मनाया गया--- 10 सितंबर

5.हाल ही में राजस्थान स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक में चर्चित खरमोर कृत्रिम प्रजनन केंद्र कहां स्थित है--- अजमेर

6.राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क पशु दवा योजना में मिलने वाली निशुल्क दवाओं की संख्या 138 है यह योजना कब प्रारंभ हुई थी--- 15 अगस्त 2012

7.हाल ही में राजस्थान के दो विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति की गई है इनमें से  राजस्थान विश्वविद्यालय के नए कुलपति किसे बनाया गया--- प्रोफेसर राजीव जैन

8.हाल ही में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने किस कृषि विश्वविद्यालय के साथ एक एमओयू किया है जिसके तहत विश्वविद्यालय शैक्षणिक वातावरण को और अधिक मजबूत किया जाए--- स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर

9.हाल ही में ऑटोमोबाइल संस्थान फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) राजस्थान चैप्टर चेयर पर्सन किसे नियुक्त किया गया है--- शवीरक शाह

10.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "ग्रंथ संवाद उपनिषद और अक्षर यात्रा" का डिजिटल विमोचन किया गया इस ग्रंथ के लेखक कौन है--- डॉ गुलाब  कोठारी

✍ 

Comments

Popular posts from this blog

उच्चारण स्थान - संस्कृत

NEP 1986 प्रश्न

Rajasthan GK questions,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न