02 October 2020 Current Affairs

02 October 2020 Current Affairs 


Q.1. वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?
Answer. 01 अक्टूबर

Q.2. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने किस देश में काम बंद करने की घोषणा की है ?
Answer.  भारत

Q.3. ब्रह्मोस मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण कहाँ किया गया है ?
Answer.  ओडिशा

Q.4. किस राज्य ने एकीकृत भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन के लिए वेब पोर्टल धरणी लांच किया है ?
Answer.  तेलंगाना

Q.5. ISRO ने किस वर्ष अपना 'बीनस मिशन' शुरू करने की घोषणा की है ?
Answer.  2025

Q.6. किस राज्य सरकार ने स्कूल फीस में 25% कटौती की घोषणा की है ?
Answer.  गुजरात

Q.7. किस बैंक ने IB eNote ग्रीन टेक पहल का शुभारम्भ किया है ?
Answer.  इंडियन बैंक

Q.8. किस बैंक ने BSE के साथ छोटी कंपनियों को सशक्त बनाने के लिए साझेदारी की है ?
Answer.  यस बैंक

Q.9. भारतीय खेल प्राधिकरण का नया लोगो किसने लांच किया है ?
Answer.  किरेन रिजिजू

Q.10. किस राज्य में किसानों के लिए घर पर उर्वरक पहचाने की सुविधा शुरू की है ?
Answer.  आंध्रप्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

उच्चारण स्थान - संस्कृत

NEP 1986 प्रश्न

Rajasthan GK questions,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न