राजस्थान को वर्ष 2019 में प्राप्त महत्त्वपूर्ण अवॉर्ड

राजस्थान को वर्ष 2019 में प्राप्त महत्त्वपूर्ण अवॉर्ड
• गुड गवर्नेंस के लिये पूरे देश में राजस्थान प्रदेश को 'बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड'।
• राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में Best Heritage Destination एवं Best Wedding Destination 2019 अवॉर्ड।
• ई-साईन प्रमाणन प्राधिकरण, राज मास्टर्स (Centralised State Masters), ई-पंचायत परियोजनान्तर्गत डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन 2019 अवॉर्ड।
• आपदा प्रबंधन सूचना तंत्र, ई-साइन प्रमाणन प्राधिकरण, परियोजनान्तर्गत IT Excellence 2019 अवॉर्ड।
• राज मास्टर्स, ई-मित्र प्लस, किसान पोर्टल, लोन वेवर, मिनिमम सपोर्ट प्राइस (राजफैड) एवं सूचना का अधिकार परियोजनान्तर्गत SKOCH 2019 अवॉर्ड।
• राज मास्टर्स (Centralised State Masters) परियोजनान्तर्गत Centralised Indian Express Tech Sabha 2019 अवॉर्ड।
• 'नेशनल वाटर अवॉर्ड' अन्तर्गत उदयपुर जिले को जल संरक्षण के कार्य हेतु द्वितीय पुरस्कार एवं आशान्वित जिलों की श्रेणी में बारां जिले को प्रथम स्थान।
• जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजस्थान की नर्मदा नहर परियोजना को जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार से एवं इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत तेजपुर नहर प्रणाली को सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाकर जल के दक्षतापूर्ण उपयोग हेतु द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
• भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान की गतिविधियों के क्रियान्वयन के आधार पर राज्य को 'समग्र उत्कृष्टता श्रेणी' में प्रथम पुरस्कार।
• 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजस्थान राज्य को श्रेष्ठ राज्य श्रेणी में भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ जिला श्रेणी में जोधपुर एवं नागौर को भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

उच्चारण स्थान - संस्कृत

NEP 1986 प्रश्न

Rajasthan GK questions,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न