ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड्स 2020
🏅ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड्स 2020🏅
📚 हाल ही में वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन ड्राइव के ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड्स 2020 में सचिन अवस्थी को “Top Publicist” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
📚सचिन अवस्थी को यह सम्मान लंदन में आयोजित एक वेबिनार में दिया गया है।
📚सचिन अवस्थी ने हरिद्वार से वाराणसी तक 5 दिवसीय लंबी स्वच्छ गंगा जागरूकता यात्रा का आयोजन किया था|
🏅Global Humanitarian Award🏅
संबंधित संस्थान- World Humanitarian Drive / पुरस्कार क्षेत्र- सामाजिक क्षेत्र में
📚उद्देश्य- समाज और दुनिया की बेहतरी के योगदान दे रहे लोगों को स्म्म्मानित करना और उनका मनोबल बढ़ाना|
📚World Humanitarian Drive (WHD)
संस्थापक- अब्दुल बासित सैयद
मुख्यालय- लंदन में
Comments
Post a Comment