सुर्ख़ियों में- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल


सुर्ख़ियों में- ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
👇
➡️ हाल ही में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का ओडिशा के बालासोर स्थित आईटीआर से सफल परीक्षण किया गया। 

➡️ ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल में स्वदेशी बूस्टर और एयरफ्रेम सेक्शन के साथ कई अन्य मेड इन इंडिया सब-सिस्टम हैं। 

➡️ यह स्वदेशी सामग्री को बढ़ाने में एक बड़ा कदम है। 

➡️ यह Mach 2.8  की Speed पर क्रूज़ करती है।

✅ ब्रह्मोस मिसाइल
👇
➡️ प्रकार- सुपरसॉनिक क्रूज 
➡️ निर्माता- एनपीओ मशीनोस्त्रोयेनिया व रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

➡️ इंजन- दो चरण वाला
➡️ गति- Mach 2.8 
➡️ सटीकता- 1 मीटर
➡️ प्रक्षेपण मंच- युद्धपोत, पन्डुब्बी, लड़ाकू विमान(जाँच प्रक्रिया में) और भूमि स्थित अस्थायी प्रक्षेपक।


Comments

Popular posts from this blog

उच्चारण स्थान - संस्कृत

NEP 1986 प्रश्न

Rajasthan GK questions,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न