27 October 2020 Current Affairs

27 October 2020 Current Affairs 

Q.1. किस देश ने नो मास्क नो सर्विस पॉलिसी की घोषणा की है ?
Ans. बांग्लादेश

Q.2. किस राज्य के बुम ला में जोगिन्दर वार मेमोरियल का उद्धाटन किया गया है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश

Q.3. किस स्कूल बोर्ड ने 10वीं - 12वीं के छात्रों के लिए फेस रिकिग्निशन सिस्टम शुरू किया है ?
Ans. CBSE

Q.4. भारतीय सेना का द्विवार्षिक कमांडर सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans. दिल्ली

Q.5. किस बीमाकर्ता कम्पनी ने "न्यू जीवन शांति"  योजना लॉन्च की है ? 
 Ans. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

Q.6. भारत की मदद द्वारा स्थापित मांगदेछु जलविद्युत परियोजना किस देश मे बनाई है ? 
Ans.  भूटान

Q.7. किस देश ने विश्व बैंक से 500 मिलियन डॉलर की सहायता की मांग की है ?
Ans. बांग्लादेश

Q.8. भारत और किस देश की सीमा पर जलापूर्ति योजनाओं का उद्धाटन किया गया है ?
Ans. म्यांमार

Q.9. किस राज्य ने PM आत्मनिर्भर निधि योजना में पहला स्थान हासिल किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.10. किस देश को फरबरी 2021 तक FATF की ग्रे लिस्ट में रखा गया है ?
Ans. पाकिस्तान

Comments

Popular posts from this blog

उच्चारण स्थान - संस्कृत

NEP 1986 प्रश्न

Rajasthan GK questions,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न