भारत ने 6वें ब्रिक्स संसदीय फोरम में हिस्सा

🔰 भारत ने 6वें ब्रिक्स संसदीय फोरम में हिस्सा लिया

27 अक्टूबर, 2020 को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने छठे ब्रिक्स संसदीय फोरम में भाग लिया। इसकी अध्यक्षता रूस की संघीय विधानपालिका के अध्यक्ष ने की।
 
इस बैठक में ब्राजील, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य ब्रिक्स संसदों के स्पीकर और सदस्यों ने भाग लिया। यह फोरम वर्चुअली आयोजित की गयी।

थीम: BRICS Partnership in the interest of Global Stability, Innovative Growth and General Safety: Parliamentary dimension.

ब्रिक्स

ब्रिक्स की कुल आबादी वैश्विक आबादी का 42% है। इसका गठन 2009 में किया गया था। न्यू डेवलपमेंट बैंक ब्रिक्स बैंक है जिसे 2014 में स्थापित किया गया था। इस बैंक का मुख्यालय चीन के शंघाई में स्थित है।

Comments

Popular posts from this blog

उच्चारण स्थान - संस्कृत

NEP 1986 प्रश्न

Rajasthan GK questions,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न