कृषि सम्बंधित प्रश्न
राजस्थान में कृषि
प्रश्न 1. राजस्थान में वालरा कृषि का एक प्रकार है-
(1) स्थानांतरित कृषि (2) शुष्क कृषि
(3) आर्द्र एवं शुष्क कृषि (4) पर्वतीय कृषि (1)
प्रश्न 2. निम्न में से कौनसी तिलहन की फसल राजस्थान में खरीफ के मौसम में उत्पादित नहीं की जाती है ?
( 1 ) मूंगफली ( 2 ) तिल
( 3 ) सोयाबीन ( 4 ) सरसों ( 4 )
प्रश्न 3. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत राजस्थान को केन्द्रीय सहायता के रूप में भारत सरकार के प्रतिशत योगदान को बताइये -
( 1 ) 60 प्रतिशत ( 2 ) 75 प्रतिशत
( 3 ) 80 प्रतिशत ( 4 ) शत प्रतिशत ( 1 )
प्रश्न 4. राजस्थान में निम्न में से कौनसी संस्था शीत भण्डार गृह और मण्डी यार्ड बनाने से सम्बद्ध है ?
( 1 ) नाबार्ड ( 2 ) राज्य सहकारी बैंक
( 3 ) कृषि विपणन बोर्ड ( 4 ) क्रय विक्रय समितियाँ ( 3 )
प्रश्न 5. निम्न में से कौनसा राजस्थान में बोयी जाने वाली रबी की तिलहन है -
( 1 ) मूंगफली ( 2 ) सोयाबीन
( 3 ) राई ( 4 ) अरण्डी ( 3 )
प्रश्न 6. राजस्थान राज्य में कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों पर निर्भर हैं -
( 1 ) 75 ( 2 ) 72
( 3 ) 62 ( 4 ) 52 ( 3 )
प्रश्न 7. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड कौनसा है ?
( 1 ) आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड
( 2 ) शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
( 3 ) बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड
( 4 ) सिंचित उत्तर - पश्चिमी मैदानी खण्ड ( 2 )
प्रश्न 8. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र स्थित है -
( 1 ) तबीजी,अजमेर में ( 2 ) लालगढ़,बीकानेर में
( 3 ) सेवर,भरतपुर में ( 4 ) टुर्गापुरा,जयपुर में ( 1 )
प्रश्न 9. निम्न में से किस फसल के लिए सर्वाधिक जल की आवश्यकता होती है ?
(1) गेहूँ ( 2 ) ज्चार
( 3 ) चना। ( 4 ) चावल ( धान ) ( 4 )
प्रश्न 10. बायोडीजल के लिये किस पौधे की खेती की जाती है ?
( 1 ) ग्वार पाठ की ( 2 ) रतनजोत की
( 3 ) सोनामुखी की ( 4 ) सफेद मूसली की ( 2 )
प्रश्न 11. राष्ट्रीय सरसों अनुसन्धान केन्द्र स्थित है -
( 1 ) खेड़ली में ( 2 ) नदवई में
( 3 ) सेवर में ( 4 ) बाँदीकुई में ( 3 )
प्रश्न 12. एशिया का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहाँ स्थापित हैं -
( 1 ) जैतसर (गंगानगर) ( 2 ) दुर्गापुरा (जयपुर)
( 3 ) सूरतगढ़ (गंगानगर) ( 4 ) तबीजी (अजमेर) ( 3 )
प्रश्न 13. राज्य में बंजर व व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है -
( 1 ) जोधपुर ( 2 ) बीकानेर
( 3 ) जैसलमेर ( 4 ) बाड़मेर ( 3 )
प्रश्न 14. राज्य में सर्वाधिक उत्पादित होनी वाली फसल कौनसी है-
( 1 ) गेहूँ ( 2 ) ज्वार
( ३ ) बाजरा ( 4 ) मका। { 1 }
प्रश्न 15. निम्न में से फसल एवं किस्मों का कौनसा युग्म असंगत है -
( 1 ) मक्का - माही कंचन व माही धवल
( 2 ) चावल - कावेरी , चम्बल व परमल
( 3 ) गेहूँ - मैक्सिकन व कोहिनूर
( 4 ) मूंगफली - चन्द्रा व कुफरी (4)
प्रश्न 16. भारत में ( 1966 - 67 से ) हरित क्रांति के जन्मदाता थे -
( 1 ) एम.एस.स्वामीनाथन ( 2 ) स्व. वर्गीज कुरियन
( 3 ) नॉरमन बारलांग ( 4 ) प्रो. सी.आर.राव। ( 1 )
प्रश्न 17. काजरी शोध संस्थान कहाँ है -
( 1 ) जोधपुर ( 2 ) जयपुर
( 3 ) जैसलमेर ( 4 ) बीकानेर ( 1 )
प्रश्न 18. भूरी क्रांति किससे संबंधित है -
( 1 ) दुग्ध ( 2 ) खाद्य पदार्थ प्रसंस्करण
( 3 ) सरसों ( 4 ) झींगा , मछली ( 2 )
प्रश्न 19. लाठी सीरीज़ क्षेत्र किस जिले में है ?
( 1 ) जालौर ( 2 ) बीकानेर
( 3 ) बाड़मेर ( 4 ) जैसलमेर ( 4 )
प्रश्न 20. सामान्यत : निम्न में से राजस्थान के किन जिलों में सर्वाधिक गेहूँ पैदा होता है ?
( 1 ) उदयपुर , जयपुर ( 2 ) जयपुर , गंगानगर
( 3 ) गंगानगर , हनुमानगढ़ ( 4 ) गंगानगर , अलवर (4)
प्रश्न 21. सेरीकल्चर का सम्बन्ध निम्नांकित से है -
( 1 ) मछली पालन ( 2 ) दूध उत्पादन
( ३ ) मधुमक्खी पालन ( 4 ) रेशम कीट पालन ( 4 )
प्रश्न 22. राजस्थान का अन्न भंडार कौनसा जिला हैं -
( 1 ) गंगानगर ( 2 ) हनुमानगढ़
( 3 ) चुरू ( 4 ) जयपुर ( 1 )
प्रश्न 23. बायोडीजल हेतु निम्न में से किसका रोपण करवाया गया हैं -
(1) जोजोबा ( 2 ) रतनजोत
( 3 ) युक्लिप्टस ( 4 ) विलायती बबूल ( 2 )
प्रश्न 24. चैती ( दशमक ) गुलाब की खेती राज्य के किस क्षेत्र में की जाती है ?
( 1 ) पुष्कर ( अजमेर ) ( 2 ) खमनौर ( राजसमंद )
( 3 ) खारा ( बीकानेर ) ( 4 ) खुशखेड़ा ( अलवर ) ( 2 )
प्रश्न 25. राजस्थान के किन जिलों में वालरा कृषि की अधिकता है ?
( 1 ) सिरोही , जालौर , पाली
( 2 ) डूँगरपुर , बाँसवाड़ा , भीलवाड़ा
( 3 ) उदयपुर , डूंगरपुर , बाँसवाड़ा
( 4 ) चित्तौड़गढ़ , राजसमंद , बाँसवाड़ा ( 3 )
प्रश्न 26. राजस्थान में रबी की फसलों के लिए विशेष लाभदायक है -
( 1 ) शीतलहर ( 2 ) लू
( ३ ) मावट ( 4 ) मानसून पूर्व की बौछार ( 3 )
प्रश्न 27. राजस्थान में पूर्वी आर्द्र प्रदेशों की प्रमुख उपज है-
( 1 ) बाजरा व चावल ( 2 ) बाजरा व दालें
( 3 ) गेहूँ व चना ( 4 ) तंबाकू व गन्ना ( 3 )
प्रश्न 28. फल उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का प्रमुख जिला है ?
( 1 ) जयपुर ( 2 ) कोटा
( 3 ) गंगानगर ( 4 ) भरतपुर ( 3 )
प्रश्न 29. राजस्थान में कपास की कृषि के प्रमुख दो जिले हैं-
( 1 ) गंगानगर व हनुमानगढ़ ( 2 ) अलवर व भरतपुर
( 3 ) कोटा व बूंदी ( 4 ) जयपुर व सीकर (1)
प्रश्न 30. राई व सरसों के उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान है -
( 1 ) प्रथम ( 2 ) द्वितीय
( 3 ) तृतीय ( 4 ) चतुर्थ ( 1 )
प्रश्न 31. राजस्थान में सर्वाधिक शुष्क कृषि तीव्रता वाले जिले है -
( 1 ) जैसलमेर , बाड़मेर ( 2 ) बीकानेर , चुरू
( 3 ) डूंगरपुर , बाँसवाड़ा ( 4 ) डूंगरपुर , जैसलमेर (1)
प्रश्न 32. राजस्थान के शुष्क प्रदेशों की प्रमुख उपज है -
( 1 ) गेहूँ , ज्वार ( 2 ) बाजरा व दालें
( 3 ) गेहूँ व चना ( 4 ) मक्का व चावल ( 2 )
प्रश्न 33. वह कृषि जिसमें पहाड़ी क्षेत्रों में समस्त कृषि कार्य और फसलों की बुवाई ढाल के विपरीत की जाती है , कहलाती है -
( 1 ) झूमिंग कृषि ( 2 ) समोच्च कृषि
( 3 ) पट्टीदार कृषि ( 4 ) बारानी कृषि ( 2 )
प्रश्न 34. किस सम्भाग में जीरा की पैदावार सर्वाधिक है -
( 1 ) जयपुर ( 2 ) जोधपुर
( 3 ) कोटा ( 4 ) बीकानेर ( 2 )
प्रश्न 35. किस सम्भाग में धनिया की पैदावार सर्वाधिक है -
( 1 ) जयपुर ( 2 ) जोधपुर
( 3 ) कोटा ( 4 ) बीकानेर ( 3 )
प्रश्न 36. "राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन" लागू किया गया -
( 1 ) जून 2011 से ( 2 ) जून 2010 से
( 3 ) जुलाई 2010 से ( 4 ) जुलाई 2017 से ( 2 )
प्रश्न 37. "मल्टीस्टेट एग्रीकल्चर कांप्टिटिवनेस योजना" राजस्थान में किसके आर्थिक सहयोग से चलाई जाएगी
( 1 ) वर्ल्ड बैंक ( 2 ) यूनीसेफ
( 3 ) भारत सरकार ( 4 ) JBIC ( जापान ) ( 1 )
प्रश्न 38. "राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन" में लघु एवं सीमान्त कृषको हेतू केन्द्र व राज्य का अनुपात है -
( 1 ) 80 : 20 ( 2 ) 80.33 : 19.67
( 3 ) 83.33 : 16.67 ( 4 ) 85 : 15 ( 3 )
प्रश्न 39. "हॉर्टिकल्चर हब" विकसित किया जायेगा -
( 1 ) उदयपुर ( 2 ) जोधपुर
( 3 ) झालावाड़ ( 4 ) अजमेर ( 3 )
प्रश्न 40. राज्य की सर्वाधिक हल्दी उत्पादित होती है -
( 1 ) झाड़ोल (उदयपुर) ( 2 ) छोटी सादड़ी (प्रतापगढ)
( 3 ) मसूदा (अजमेर) ( 4 ) रेलमगरा (राजसमंद) ( 1 )
प्रश्न 41. हरित क्रांति के लिए निम्न में से कौनसा एक कारण सहायक नहीं है
(1) उन्नत मिट्टी का उपयोग (2) सिंचाई के साधनों का प्रयोग
(3)रासायनिक खाद का प्रयोग (4) उन्नत बीज का प्रयोग
उत्तर - (1)
प्रश्न 42. हरि बाली रोग किस फसल में होता है -
(1) ज्वार (2) बाजरा
(3) गेहूँ (4) जौ ( 2 )
प्रश्न 43 . निम्न में से क्या असंगत है -
( 1 ) गेहूँ ( 2 ) चना
( 3 ) बाजरा ( 4 ) सरसों ( 3 )
प्रश्न 44 . राजस्थान राज्य की प्रमुख फसल है-
( 1 ) गेहूँ ( 2 ) बाजरा
( 3 ) मक्का ( 4 ) ज्वार ( 2 )
प्रश्न 45 . कौनसा पौधा परजीवी या मृतजीवी है -
( 1 ) टमाटर ( 2 ) मशरूम
( 3 ) अफीम ( 4 ) गोभी ( 2 )
प्रश्न 46 . अफीम की खेती निम्न में से किस जिले में नहीं होती हैं -
( १ ) झालावाड़ ( 2 ) कोटा
( 3 ) उदयपुर ( 4 ) राजसमंद ( 4 )
प्रश्न 47 . राजस्थान का पहला स्पाइस - पार्क कहाँ स्थित है -
( 1 ) झालावाड ( 2 ) बूँदी
( 3 ) कोटा ( 4 ) जालौर ( 3 )
प्रश्न 48 . राजस्थान की प्रमुख नकदी फसल है -
( 1 ) गन्ना ( 2 ) कपास
( 3 ) मूगफली ( 4 ) चुन्दर ( 2 )
प्रश्न 49 . इनमें से रबी की फसल नहीं है -
( 1 ) चना ( 2 ) धान
( 3 ) गेँहू ( 4 ) मटर ( 2 )
प्रश्न 50 . निम्न में से राजस्थान के कृषि, जलावायु खण्ड़ में सोयाबीन की खेती महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं -
( 1 ) सिंचित उत्तर पश्चिम मैदान खंड
( 2 ) बढ़ ग्रस्त पूर्वी मैदान खंड
( 3 ) उपआर्द्र दक्षिणी खंड
( 4 ) आर्द्र दक्षिणी पूर्वी मैदान खंड ( 4 )
प्रश्न 51 . कौनसा जिला इसबगोल उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है-
( 1 ) झालावाड़ ( 2 ) जोधपुर
( 3 ) बूंदी ( 4 ) पाली ( 2 )
प्रश्न 52. सोहलवीं – सत्रहवीं शताब्दी में राजस्थान में नील का कारोबार अत्यंत विकसित था और नील हमारी सांस्कृतिक विरासत रही है इस विरासत का गवाह रहा है -
( 1 ) बयाना (भरतपुर) ( 2 ) करौली
( 3 ) धौलपुर ( 4 ) अलवर ( 1 )
प्रश्न 53 . रबी की फसल का सही युग्म है -
( 1 ) गेंहू - चावल ( 2 ) सोयबीन – सरसों
( 3 ) गेहू - सरसों ( 4 ) कपास- सूरजमुखी ( 3 )
प्रश्न 54 . अफीम के पौधे का कौनसा हिस्सा ओषधीय महत्व का है -
( 1 ) बीज ( 2 ) छाल
( 3 ) ज़ड़ ( 4 ) कच्चे फलों का दूध ( 4 )
Comments
Post a Comment