शिक्षण अभिरुचि प्रश्न

1. अध्यापक का कार्य छात्रों में पढ़ाई के प्रति ? 
(A) विश्वास पैदा करना है 
(B) लगाव पैदा करना है 
(C) आस्था पैदा करना है 
(D) अनुराग पैदा करना है
ANS  D
2. अध्यापक के रूप में आप छात्रों की निजी समस्याएं ?
(A) कदापि नहीं सुनेंगे 
(B) सदैव सुनेंगे 
(C) सुनकर प्रधानाध्यापक को बता देंगे 
(D) तभी सुनेंगे जब कोई विशेष हो
ANS  B
3. प्राचीन काल में औपचारिक शिक्षा का स्वरूप था ? 
(A) बौद्धिक कौशल का विकास 
(B) धार्मिक संस्कारों का ज्ञान 
(C) मानव मूल्यों का संप्रेषण 
(D) व्यावसायिक शिक्षा
ANS  B
4. गणित शिक्षण के लिए निम्न में से कौन-सी सम्प्रेषण रणनीति सर्वाधिक उपयुक्त है ? 
(A) निरन्तर गद्य रणनीति 
(B) निर्णय तालिका 
(C) अल्गोरिथम 
(D) स्वन्वेषन रणनीति
ANS C
5. प्रभावकारी शिक्षण फलन है ?
(A) स्पष्ठ एवं यथातथ्य संप्रेषण का
(B) उचित कक्षानुशासन का
(C) नियमित अध्यन का
(D) कक्षा में अविलम्ब नियमित रूप से आना
ANS  A
6. शिक्षण की डाल्टन विधि आरम्भ करने का श्रेय किसे है ?
(A) डा. डाल्टन
(B) पार्कहर्स्ट
(C) किलपैट्रिक
(D) पेस्टालॉजी
ANS B
7. शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ?
(A) खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा
(B) खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन
(C) खेल की शिक्षा
(D) क्रियाशीलता पर जोर
ANS A
8. डेवी के अनुसार शिक्षा एक ?
(A) सामाजिक आवश्यकता है
(B) वैयक्तिक आवश्यकता है
(C) मनोवैज्ञानिक आवश्यकता है
(D) सैद्धान्तिक आवश्यकता है
ANS  C
9 . बच्चों का प्रथम अध्यापक कौन होता है ?
(A) उनका अपना चेतन मन 
(B) उनका पर्यावरण 
(C) उनके मां-बाप 
(D) अध्यापक
ANS  C
10. नर्सरी स्कूलों की शुरुआत किसने की थी ? 
(A) डाल्टन 
(B) जान डेवी 
(C) फ्रोबेल 
(D) एनी बेसेंट
ANS  C
11. छात्रों के चरित्र-निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ? 
(A) अध्यापक के उपदेशों की 
(B) स्वयं अध्यापक के आदर्श चरित्र की 
(C) महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाने की 
(D) धार्मिक शिक्षा की
ANS  B
12. अनुशासन भंग करने वाले छात्र को दिया गया दंड ऐसा होना चाहिए कि ? 
(A) भय के कारण कोई छात्र अनुशासन भंग न करे 
(B) वह छात्र हमेशा उसकी याद करके कांप जाए 
(C) दण्ड पाने वाला छात्र अपने को सुधार ले 
(D) स्कूल भर में उसकी चर्चा हो
ANS  C
13. शिक्षकों के बीच संघर्ष का सबसे दूषित परिणाम होता है ? 
(A) शिक्षण समय में कमी 
(B) छात्रों का व्यवहार बिगड़ जाना 
(C) पाठ्य सहगामी क्रियायें प्रभावित होना 
(D) प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों के सम्बन्ध खराब हो जाना
ANS  B

14. शिक्षा के माध्यम से कल्याण होता है ? 
(A) समाज के सभी वर्गों का 
(B) आदर्श परिवार का 
(C) मनुष्य के व्यक्तित्व का 
(D) छात्र व छात्राओं का
ANS A
15. प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ? 
(A) श्रोता के स्तर को जानकर 
(B) आपके उचित शब्द प्रयोग से 
(C) आपके विस्तृत ज्ञान से 
(D) जोर से बोलकर
ANS A
16. वर्तमान समय में प्राइमरी शिक्षा की दुर्दशा का मुख्य कारण है ? 
(A) एकाकी परिवार 
(B) छात्रों का दूरदर्शन में अधिक समय व्यतीत करना 
(C) गाइड पुस्तकों पर भरोसा 
(D) शिक्षक-छात्र का विषम अनुपात
ANS D
17.. विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे ? 
(A) सीखने का अवसर मिलता है 
(B) व्यक्तित्व का विकास होता है 
(C) आत्मविश्वास के विकास में सहायता मिलती है 
(D) ये सभी
ANS  D
18. ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान का लक्ष्य होना चाहिए ? 
(A) प्राइमरी एवं प्रौढ़ शिक्षा का प्रसार 
(B) नगरीय सुख-सुविधाओं का विस्तार 
(C) उच्च शिक्षा का प्रसार 
(D) ये सभी
ANS  A
19. भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रमुख कारण है ? 
(A) सरकार की रोजगारी के लिए ठोस नीति का न होना 
(B) शिक्षा का व्यापक प्रसार 
(C) उद्देश्यहीन शिक्षा 
(D) घटिया स्तर की शिक्षा
ANS  C
20. अध्यापक मुख्य रूप से किसके प्रति जवाबदेह होता है ? 
(A) समाज तथा छात्रों के प्रति 
(B) प्रधानाचार्य के प्रति 
(C) अभिभावकों के प्रति 
(D) सरकार के प्रति
ANS  A
21. एक प्रधानाचार्य को होना चाहिए ? 
(A) छात्रों के लिए प्ररेणादायक 
(B) अध्यापकों के लिए समानता का भाव रखने वाला 
(C) कुशल प्रबन्धक 
(D) ये सभी
ANS  D
22.. शिक्षक की योग्यता एवं आचरण का सबसे अच्छा मूल्यांकन करते हैं ? 
(A) उनके प्रधानाचार्य 
(B) उनके शिष्य 
(C) समाज के सम्भ्रांत लोग 
(D) विशेषज्ञ
ANS B
23.. शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार से ? 
(A) लोकतंत्र मजबूत होता है 
(B) अन्धविश्वास में कमी आती है 
(C) आर्थिक विकास की दर बढ़ती है 
(D) ये सभी
ANS  D
24.. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ? 
(A) शिक्षण एक कला है
(B) शिक्षक जन्मजात होते हैं 
(C) शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकता है 
(D) ये सभी
ANS  B
25.. यदि किसी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जायें तो ? 
(A) छात्रों में कोई कमी हो सकती है 
(B) कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है 
(C) शिक्षण में कोई कमी हो सकती है 
(D) ये सभी
ANS D
26. एक कॉलेज की अध्यापिका वास्तव में विद्यार्थियों की सहायता करती है यदि वह ? 
(A) कक्षा में बालकों को नोट्स लिखवाती है 
(B) पाठ्यक्रम समय से पूर्व पूरा करती है 
(C) मूल्यांकन में निष्पक्ष है 
(D) विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित करती है
ANS  D
27. बहरों के लिए शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में किसका नाम उल्लेखनीय है ? 
(A) एनी बेसेन्ट 
(B) मेरिया मॉन्टेसरी 
(C) विलियम जोन्स 
(D) हेलन केलर
ANS  D
28. गाँधी जी की बेसिक शिक्षा का उद्देश्य बालक को ? 
(A) ज्ञान का सागर बनाना था 
(B) अहिंसा और सत्य का पाठ पढ़ाना था 
(C) समाज की आवश्यकतओं के अनुरूप ढालना था 
(D) सत्य का साक्षात्कार करना था
ANS  C
29. छात्रों में किसका विकास आपकी दृष्टि में सबसे महत्वपूर्ण है ? 
(A) काम में लगन 
(B) धर्मानुराग 
(C) श्रम का महत्व 
(D) आत्मविश्वास
ANS D
30. अध्यापक बनने के बाद आपके विचारानुसार हर अध्यापक के घर पर किस वस्तु का होना जरूरी है ? 
(A) पुस्तकालय 
(B) सजा हुआ ड्राइंग रूम 
(C) टेलीविजन 
(D) ये सभी
ANS  A
31. स्कूल अनुशासन में निम्न में से किसे प्राथमिक दी जाती है ? 
(A) नापसंदीदा व्यवहारों पर अंकुश 
(B) छात्रों का योजनाबद्ध विकास 
(C) प्रधानाचार्य के आदेशों का अनुपालन 
(D) सामाजिक नियमों का सहर्ष परिपालन
ANS D
32. छात्रों में आपराधिक प्रवृति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ? 
(A) आवश्यकताओं की पूर्ति न होना 
(B) मानसिक मन्दता 
(C) कुसमायोजन 
(D) ये सभी
ANS D

Comments

Popular posts from this blog

उच्चारण स्थान - संस्कृत

NEP 1986 प्रश्न

Rajasthan GK questions,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न