सन्धि समास प्रश्न

Q.1- किस शब्द में वृद्धि सन्धि है-
(A) किचित्
(B) सदैव
(C) निरोग
(D) रमेश
Ans- सदैव ☑

Q.2- अशुद्ध सन्धि-विच्छेद है-
(A) सरः + ज = सरोज
(B) अत + एव = अतएव
(C) निः + गुण = निर्गुण
(D) द्रष + ता = द्रष्य
Ans- अत + एव = अतएव ☑

Q.3- 'पर्यावरण' किन शब्दों के योग से बना है-
(A) पर्य + आवरण
(B) पर्या + वरण
(C) परि + आवरण
(D) परि + अवरण
Ans- परि + आवरण ☑

Q.4- 'पुनर्जन्म' शब्द का सही सन्धि-विच्छेद है-
(A) पुनः + जन्म
(B) पुनर + जन्म
(C) पुन् + जन्म
(D) पुनः + आजन्म
Ans- पुनः + जन्म ☑

Q.5- 'प्रत्युपकार' में सन्धि है-
(A) यण् सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) अयादि सन्धि
(D) वृद्धि सन्धि
Ans- यण् सन्धि ☑

Q.6- 'रीत्यनुसार' का सही सन्धि-विच्छेद है-
(A) रीत्य + अनुसार
(B) रीत + अनुसार
(C) रीति + अनुसार
(D) रीत्य + अनुसार
Ans- रीति + अनुसार ☑

Q.7- 'पुरोधा' शब्द में सन्धि है-
(A) गुण
(B) व्यंजन
(C) यण
(D) विसर्ग
Ans- विसर्ग 

Q.8- ‘तथैव' शब्द का सन्धि-विच्छेद है-
(A) तथ + एव
(B) तथे + एव
(C) तथा + ऐव
(D) तथा + एव
Ans- तथा + एव ☑

Q.9- ‘लघूर्मि' में कौन-सी सन्धि है-
(A) अयादि स्वर सन्धि
(B) दीर्घ स्वर सन्धि
(C) वृद्धि स्वर सन्धि
(D) यण् स्वर सन्धि
Ans- दीर्घ स्वर सन्धि ☑

Q.10- 'सूर्योदय' शब्द का सन्धि–विच्छेद है-
(A) सूर्यो + दय
(B) सूर्य + उदय
(C) सूर्यः + उदय
(D) सूर्ये + उदय
Ans- सूर्य + उदय ☑

Q.11- जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते हैं, वहाँ पर कौन-सा समास होता है-
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Ans- बहुव्रीहि ☑

Q.12- ‘जितेन्द्रिय' में कौन-सा समास है-
(A) द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय
Ans- बहुव्रीहि ☑

Q.13- देशभक्ति में कौन-सा समास है-
(A) बहुव्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्विगु
Ans- तत्पुरुष ☑

Q.14- द्विगु समास का उदाहरण कौन-सा है-
(A) अन्वय
(B) दिन-रात
(C) चतुरानन
(D) त्रिभुवन
Ans- त्रिभुवन ☑

Q.15- 'कन्यादान' में कौन-सा समास है-
(A) बहुव्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
Ans- तत्पुरुष ☑

Q.16- 'युधिष्ठिर' में कौन-सा समास है-
(A) बहुव्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव
Ans- बहुव्रीहि ☑

Q.17- मुख-दर्शन में कौन-सा समास है-
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
Ans- तत्पुरुष ☑

Q.18- 'आजन्म' में कौन-सा समास है-
(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) द्विगु समास
Ans- अव्ययीभाव समास ☑

Q.19- कर्मधारय समास का उदाहरण है-
(A) कृष्णार्पण
(B) क्षत्रिय धर्म
(C) कापुरुष
(D) गिरह कट
Ans- कापुरुष ☑

Q.20- 'यथेष्ट' में कौन-सा समास है-
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) अव्ययीभाव समास
Ans- अव्ययीभाव समास ☑

Q.21- निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्पुरुष समास का उदाहरण है-
(A) सुख-दुःख
(B) प्रतिदिन
(C) कष्ट साध्य
(D) नीलकमल
Ans- कष्ट साध्य ☑

Q.22- कौन-सा समास विग्रह सही नहीं है-
(A) दाल-रोटी : दाल और रोटी
(B) पंचानन : पाँच हैं जिसके आनन (शिव)
(C) पुस्तकालय : पुस्तक और आलय
(D) सुलोचना : सुन्दर हैं लोचन जिसके
Ans- पुस्तकालय : पुस्तक और आलय ☑

Q.23- जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य हो, उसे कहते हैं-
(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्विगु समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) कर्मधारय समास
Ans- कर्मधारय समास ☑

Q.24- निम्न में से ‘गुरुमुखी’ पद में समास होगा-
(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
Ans- बहुव्रीहि ☑

Q.25- निम्नलिखित में से 'द्विगु समास' का उदाहरण है-
(A) त्रिभुवन
(B) त्रिनेत्र
(C) एकदन्त
(D) दशानन
Ans- त्रिभुवन ☑

Q.26- ‘अनुचित' में समास है-
(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
Ans- अव्ययीभाव ☑

Q.27- 'माता-पिता' में समास है-
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
Ans- द्वन्द्व ☑

Q.28- किस शब्द में कर्मधारय समास है-
(A) महाराजा
(B) देवकीनन्दन
(C) चन्द्रचूड़
(D) त्रिलोकीनाथ
Ans- महाराजा ☑

Q.29- 'ऋणमुक्त’ समस्त पद का विग्रह है-
(A) ऋण + मुक्त
(B) ऋण की मुक्ति
(C) ऋण और मुक्त
(D) ऋण से मुक्त
Ans- ऋण से मुक्त ☑

Q.30- बहुव्रीहि समास का उदाहरण नहीं है-
(A) पंसेरी
(B) बारहसिंगा
(C) कुसुमायुध
(D) दीर्घ-बाहु
Ans- पंसेरी ☑

Q.31- 'रघुपति' शब्द किस समास का उदाहरण है-
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि
(D) कर्मधारय
Ans- बहुव्रीहि ☑

Q.32- 'स्त्री-पुरुष' में प्रयुक्त समास है-
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
Ans- द्वन्द्व ☑

Q.33- निम्न में से किस शब्द में बहुव्रीहि समास है-
(A) चौराहा
(B) पंसेरी
(C) शताब्दी
(D) पंजाब
Ans- पंजाब ☑

Q.34- ‘उपकूल' में कौन-सा समास है-
(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
Ans- अव्ययीभाव ☑

Q.35- 'चौराहा' शब्द में कौन-सा समास है-
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Ans- द्विगु 

Q.36- 'समास' का अर्थ है-
(A) संक्षेप
(B) विच्छेद
(C) विस्तार
(D) नवीन अर्थ
Ans- संक्षेप ☑

Q.37- ‘परमेश्वर' शब्द में समास हैं-
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
Ans- कर्मधारय ☑

Q.38- ‘अनुरूप' समस्त पद में कौन-सा समास है-
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
Ans- अव्ययीभाव ☑

Q.39- 'अन्धविश्वास' में समास है-
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
Ans- कर्मधारय ☑

Q.40- 'यथाशक्ति' में कौन-सा समास है-
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव
Ans- अव्ययीभाव ☑

Q.41- 'अजातशत्रु' में कौन-सा समास है-
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) बहुव्रीहि
Ans- बहुव्रीहि ☑

Q.42- उपसर्ग का प्रयोग होता है-
(A) शब्द के आरम्भ में
(B) शब्द के अन्त में
(C) शब्द के मध्य में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- शब्द के आरम्भ में ☑

Q.43- 'प्रख्यात' में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A) प्रख्य
(B) प्र
(C) प्रख
(D) आत
Ans- प्र ☑

Q.44- ‘निर्वासित' में प्रत्यय है-
(A) इक
(B) नि
(C) सित
(D) इत
Ans- इत ☑

Q.45- ‘अनुज' शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग करेंगे-
(A) इक
(B) ईयं
(C) आ
(D) ई
Ans- आ ☑

Q.46- 'स्पृश्य' शब्द को विलोमार्थक बनाने के लिए किस उपसर्ग का प्रयोग करेंगे-
(A) नि
(B) अ
(C) अनु
(D) कु
Ans- अ ☑

Q.47- बेइंसाफी' में प्रयुक्त उपसर्ग है-
(A) बेई
(B) बे
(C) इन 
(D) बेइन
Ans- बे ☑

Q.48- 'कनिष्ठ' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-
(A) निष्ठ  
(B) ष्ठ 
(C) इष्ठ
(D) इष्ट
Ans- इष्ठ ☑

Q.49- ‘अत्यन्त' में कौन-सा उपसर्ग है-
(A) अ     
(B) अन्त
(C) य
(D) अति
Ans- अति ☑

Q.50- 'उल्लंघन' में कौन-सा उपसर्ग है-
(A) उत्
(B) उ
(C) उलू
(D) न
Ans- उत् ☑

Comments

Popular posts from this blog

उच्चारण स्थान - संस्कृत

NEP 1986 प्रश्न

Rajasthan GK questions,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न