पर्यायवाची शब्द प्रश्न
Q.1- अग्नि के पर्यायवाची शब्दों का समूह है-
(A) आग, अनल, पावक, अनिल
(B) अनल, कृशानु, रोहिताश्व, पावक
(C) कृशानु, रोहिताश्व, अनिल, आग
(D) हव्यवाहन, अरूष, अनिल, कृशानु
Ans- अनल, कृशानु, रोहिताश्व, पावक ☑
Q.2- 'अज' का पर्यायवाची नहीं है-
(A) ब्रह्मा
(B) बकरा
(C) ईश्वर
(D) हाथी
Ans- हाथी ☑
Q.3- प्रसून का पर्यायवाची शब्द है-
(A) वृक्ष
(B) पुष्प
(C) चन्द्रमा
(D) अग्नि
Ans- पुष्प ☑
Q.4- शिव का पर्यायवाची शब्द है-
(A) पिनाकी
(B) लम्बोदर
(C) पिपासु
(D) पिनाक
Ans- पिनाकी ☑
Q.5- ‘धाय' का पर्यायवाची नहीं है-
(A) धात्री
(B) अम्मा
(C) तरणि
(D) सेविका
Ans- तरणि ☑
Q.6- 'पावक' का पर्यायवाची शब्द है-
(A) अंगारा
(B) हुताशन
(C) लपट
(D) ज्वाला
Ans- हुताशन ☑
Q.7- ‘अतनु' का पर्यायवाची शब्द है-
(A) ईश्वर
(B) कृष्ण
(C) कामदेव
(D) वसन्त
Ans- कामदेव ☑
Q.8- कौन-सा शब्द ‘पत्थर' का पर्यायवाची नहीं है-
(A) पाषाण
(B) चट्टान
(C) प्रस्तर
(D) अश्म
Ans- चट्टान ☑
Q.9- किस समूह के सभी शब्द चन्द्रमा के पर्यायवाची है-
(A) शशि, इन्दु, रजनीपति
(B) निशाकर, शशांक, नवनीत
(C) क्षपाकर, मलय, निशानथ
(D) आफताब, राकेश, ग्रहण
Ans- शशि, इन्दु, रजनीपति ☑
Q.10- निम्न में से कौन-सा 'अमृत' का पर्याय नहीं है-
(A) नवनीत
(B) भोग
(C) अमी
(D) मधु
Ans- नवनीत ☑
Q.11- 'खद्योत' का पर्यायवाची है-
(A) विद्युत
(B) जुगनू
(C) चिंगारी
(D) खगोल
Ans- जुगनू ☑
Q.12- 'बाण' का पर्यायवाची नहीं है-
(A) विशिख
(B) शिलीमुख
(C) सरासन
(D) सर
Ans- सरासन ☑
Q.13- निम्न में से 'हाथी' का पर्याय है-
(A) कुरंग
(B) कुंजर
(C) कलहंस
(D) केहरी
Ans- कुंजर ☑
Q.14- कौन-सा शब्द 'भ्रमर' का पर्यायवाची नहीं है-
(A) अलि
(B) मधुप
(C) ताम्रचूड़
(D) षट्पद
Ans- ताम्रचूड़ ☑
Q.15- कौन-सा शब्द 'सिंह' का पर्याय है-
(A) बलाहक
(B) केसरी
(C) मार्तदण्ड
(D) द्विरद
Ans- केसरी ☑
Q.16- 'कनक' शब्द का अर्थ-समूह चुनिए-
(A) वृक्ष, स्वर्ण, धतूरा
(B) स्वर्ण, धतूरा, गेहूँ
(C) स्त्री, पलाश, आभूषण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- स्वर्ण, धतूरा, गेहूँ ☑
Q.17- 'अश्व' का पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है-
(A) घोड़ा
(B) घोटक
(C) कटक
(D) हय
Ans- कटक ☑
Q.18- निम्नांकित शब्दों में से ‘सरस्वती' का पर्याय है-
(A) पद्म
(B) गिरा
(C) शैलजा
(D) अर्कजा
Ans- गिरा ☑
Q.19- 'पन्नग' का समानार्थी शब्द है-
(A) उरग
(B) पिक
(C) पिनाक
(D) केसरी
Ans- उरग ☑
Q.20- कौन-सा शब्द 'सूची' का पर्यायवाची है-
(A) षट्पद
(B) मधुर
(C) हेम
(D) तालिका
Ans- तालिका ☑
Q.21- 'गरिमा' का विलोम शब्द है-
(A) अन्धकार
(B) लघिमा
(C) घृणा
(D) नीचता
Ans- लघिमा ☑
Q.22- 'अथ' का विलोम शब्द है-
(A) अन्त
(B) इति
(C) अर्थ
(D) अध
Ans- इति ☑
Q.23- किस युग्म में विलोम शब्द नहीं है-
(A) प्रकट-गौण
(B) व्यस्त-अकर्मण्य
(C) वक्र-ऋजु
(D) प्रफुल्ल-म्लान
Ans- प्रकट-गौण ☑
Q.24- किस युग्म में विलोम शब्द है-
(A) क्रोध-शान्त
(B) स्थावर-अस्थावर
(C) विधि-निषेध
(D) वन्य-अवन्य
Ans- विधि-निषेध ☑
Q.25- 'यथार्थ' का विलोम शब्द है-
(A) अयथार्थ
(B) अवास्तविक
(C) वास्तविक
(D) कल्पित
Ans- कल्पित ☑
Q.26- 'जाग्रत' का विलोम शब्द है-
(A) स्थिर
(B) सुषुप्त
(C) चंचल
(D) जड़
Ans- सुषुप्त ☑
Q.27- 'विमुख' का विलोम शब्द है-
(A) उन्मुख
(B) अवनति
(C) ध्वंस
(D) मुख
Ans- उन्मुख ☑
Q.28- 'अजेय' शब्द का विपरीतार्थक है-
(A) ज्ञेय
(B) अज्ञेय
(C) जेय
(D) पराजय
Ans- जेय ☑
Q.29- निम्नलिखित विलोम शब्द युग्मों में से कौन-सा सही नहीं है-
(A) नेकी-बदी
(B) धृष्ट-विनीत
(C) निषिद्ध-विहित
(D) घरेलू-सामाजिक
Ans- घरेलू-सामाजिक ☑
Q.30- निम्नलिखित विलोम शब्द युग्मों में से कौन-सा सही नहीं है-
(A) मुनाफा-लाभ
(B) गृहीत-व्यक्त
(C) दीर्घकाय-कृशकाय
(D) क्रम-व्यतिक्रम
Ans- मुनाफा-लाभ ☑
Q.31- किस युग्म में विलोम शब्द नहीं है-
(A) प्रवृत्ति-निवृत्ति
(B) बहिरंग-अन्तरंग
(C) प्रत्यक्ष-परवर्ती
(D) पदोन्नत-पदावनत
Ans- प्रत्यक्ष-परवर्ती ☑
Q.32- ‘सन्तोष' का विलोम शब्द है-
(A) असन्तुष्ट
(B) निसन्तोष
(C) असन्तोष
(D) असन्तोषी
Ans- असन्तोष ☑
Q.33- 'स्वाधीन' का विलोम है-
(A) गुलाम
(B) अधीन
(C) पराधीन
(D) परतन्त्र
Ans- पराधीन ☑
Q.34- निम्नलिखित में से ‘क्षणिक' शब्द का विपरीतार्थक है-
(A) शाश्वत
(B) नश्वर
(C) सनातन
(D) अमर
Ans- शाश्वत ☑
Q.35- 'अनुराग' का विलोम है-
(A) प्रतिकूल
(B) चिराग
(C) प्रतिराग
(D) विराग
Ans- विराग ☑
Q.36- निम्नलिखित विलोम शब्द युग्मों में से कौन-सा सही नहीं है-
(A) प्रसारण-संकुचन
(B) ओजस्वी-निस्तेज
(C) भिज्ञ-सभिज्ञ
(D) देहाती-शहरी
Ans- भिज्ञ-सभिज्ञ ☑
Q.37- 'समष्टि' का विलोम शब्द होगा-
(A) यष्टि
(B) दृष्टि
(C) व्यष्टि
(D) सृष्टि
Ans- व्यष्टि ☑
Q.38- 'अवर' शब्द का विलोम होगा-
(A) दूसरा
(B) अपर
(C) प्रवर
(D) अधम
Ans- प्रवर ☑
Q.39- निम्नांकित में ‘अभिज्ञ' का विलोम है-
(A) अल्पज्ञ
(B) सर्वज्ञ
(C) अनभिज्ञ
(D) विज्ञ
Ans- अनभिज्ञ ☑
Q.40- 'ऋजुता' का सह विलोम है-
(A) टेढ़ापन
(B) वक्रता
(C) बाँकापन
(D) तिरछापन
Ans- वक्रता ☑
Q.41- 'उत्कर्ष' शब्द का विलोम लिखिए-
(A) पतन
(B) अपकर्ष
(C) अपभ्रष्ट
(D) विकर्ष
Ans- अपकर्ष ☑
Q.42- ‘इति-ईति’ युग्म का सही अर्थ युग्म है-
(A) अन्त-आपदा
(B) अन्त-दरिद्र
(C) आपदा-सुगन्ध
(D) अन्त-सुगन्ध
Ans- अन्त-आपदा ☑
Q.43- अधोलिखित शब्द युग्म का सही अर्थ विकल्प चुनिए
चित्त-चित-
(A) मन-कपड़ा
(B) आचरण-मन
(C) मन-पड़ा हुआ
(D) मन-पतित
Ans- मन-पड़ा हुआ ☑
Q.44- 'गिरा-गिरा' शब्द युग्मों का सही अर्थ युग्म है-
(A) वाणी-पर्वत
(B) वाणी-पतित
(C) वाणी-गिरा हुआ
(D) गिरा हुआ-पतित
Ans- वाणी-पतित ☑
Q.45- 'जरठ-जठर' शब्द युग्मों का सही अर्थ युग्म है-
(A) बुढ़ापा-पेट
(B) पेट-बूढ़ा
(C) बूढा-संलग्न
(D) बूढा-पेट
Ans- बूढा-पेट ☑
Q.46- पर्जन्य-परिजन-
(A) आत्मीयजन-सामाजिक लोग
(B) अन्न उगाना-आत्मीयजन
(C) सिंचाई-उपकार करना
(D) मेघ-परिवार के लोग
Ans- मेघ-परिवार के लोग ☑
Q.47- 'अभय-उभय' शब्द युग्म का सही अर्थ चुनिए-
(A) निडर-दूसरा
(B) निर्भय-दोनों
(C) निर्भय-लिप्त
(D) निकर-निर्भय
Ans- निर्भय-दोनों ☑
Q.48- कर्ण-करण-
(A) ऊपर-कर्ता
(B) ऊपरी-इन्द्रिय
(C) कोण की भुजा-कारक
(D) कान-साधन
Ans- कान-साधन ☑
Q.49- अभिराम-अविराम-
(A) सामर्थ्य-उन्नति
(B) प्रातःकाल-सायंकाल
(C) सुन्दर-लगातार
(D) लगातार-सुन्दर
Ans- सुन्दर-लगातार ☑
Q.50- परिषद्य-परिषिक्त-
(A) परिषद का सदस्य-सींचा गया
(B) स्वीकृत-त्याज्य
(C) सदन-संचालन
(D) परिषद्-पदाधिकारी
Ans- परिषद का सदस्य-सींचा गया ☑
Comments
Post a Comment