29 September 2020 Current Affairs
29 September 2020 Current Affairs Q.1. विश्व रेबीज दिवस कब मनाया गया है ? Answer. 28 सितम्बर Q.2. किस देश के मनोनीत प्रधानमंत्री मुस्तफा अदीब ने इस्तीफा दिया है ? Answer. लेबनान Q.3. किस राज्य सरकार ने खुली सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है ? Answer. महाराष्ट्र Q.4. किस राज्य में न्यूट्रिनो वेधशाला स्थापित करने की योजना बनाई है ? Answer. तमिलनाडु Q.5. भारत की महिला चयन समिति की नई प्रमुख कौन बनीं हैं ? Answer. नीतू डेविड Q.6. किस राज्य के राज्यपाल ने आयुर्वेदिक कीमो रिकवरी किट का शुभारम्भ किया है । Answer. महाराष्ट्र Q.7. MYNTRA की व्यूटी ब्रांड अम्बेसडर कौन बनीं हैं ? Answer. दिशा पाटनी Q.8. NCAER ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? Answer. -12.6% Q.9. AIFF ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में किसे चुना है ? Answer. गुरप्रीत सिंह संधु और मिडफील्डर संजू Q.10. किसने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'बाय रोड अभियान' शुरू किया है ? Answer. ओडिशा